Monday, November 7, 2011

मोहयाल सभा फरीदाबाद का मोहयाल बाल मेला / पुनीत दत्ता

मोहयाल सभा फरीदाबाद ने छः नवम्बर को ' मोहयाल बाल मेला ' मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेहता ओ पी मोहन (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, जी एम एस, संरक्षक एम एस फरीदाबाद) ने की। श्री अशोक लव ( सेक्रेट्री जी .एम.एस, संपादक मोहयाल मित्र) कार्यक्रम के मुख्य - अतिथि थे।
इस अवसर पर दो वर्ष से लेकर पंद्रह वर्ष की आयु के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्रतियोगिताएँ थीं--फैंसी ड्रेस , कविता पाठ और चित्रकला।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य-अतिथि
श्री अशोक लव ने कहा कि यह देखकर प्रसन्नता हो रही है कि बच्चों में इतना उत्साह और प्रतिभा है। नन्हें-नन्हें बच्चों ने बिना झिझक कविताएँ सुनाईं, विश्वासपूर्वक फैंसी ड्रेस शो भागलिया। उनके द्वारा बनाए गए चित्रों को देखकर उनकी कल्पना शक्ति का पता चलता लगता है। सभी बच्चों ने चित्रकला -प्रतियोगिता में भाग लिया है। इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिएँ। आजकल बच्चे अधिक सजग और प्रतिभाशाली हैं। माता-पिता भी उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

No comments: