Monday, May 16, 2011

दुष्ट भय से वश में / चाणक्य

हस्ती अंकुश हस्तेन बाजी हस्तेन ताड्यते ।
श्रृंगी लगुड हस्तेन खड्ग हस्तेन दुर्जनः। ।

--हाथी को अंकुश से, घोड़े को चाबुक से, सिंह वाले पशुओं को हाथ के डंडे से वश में किया जाता है।
दुष्ट व्यक्ति प्रताड़ना से वश में नहीं आता। हाथ में तलवार लेकर , प्रहार का भय दिखाकर उसे वश में किया जाता है।

No comments: