Wednesday, July 21, 2010

सोच-समझकर प्रतिनिधि चुनें

मोहयालों की उच्चतम संस्था ' जनरल मोहयाल सभा ' के चुनाव होने जा रहे हैं। मतदाताओं के पास डाक से मतपत्र 12 अगस्त को भेजे जाएँगे। अपनी पसंद 40 प्रतिनिधिओं के नाम के आगे निशान लगाकर मतपत्र वापस तीन सितम्बर तक जी एम एस कार्यालय में पहुंचा दें।
सभी मोहयालों से अनुरोध है कि वे ऐसे प्रतिनिधियों को चुनें -
*जिन्होंने बिरादरी की निःस्वार्थ भाव से सेवा की है और करते रहे हैं
*जिनके मन में बिरादरी के विकास की भावना है
*जिनके मन में मोहयाली भावना है
*जो बिरादरी के लिए बने संस्थानों की रक्षा करने में समर्थ हैं
*जो बिरादरी में राजनीति करें
*जो बिरादरी की एकता को बढाएं
*जो युवाओं के लिए आदर्श प्रस्तुत कर सकें
*जिनमें मोहयाल संस्कृति के प्रति आस्था है
*जिनका व्यवहार आदर्श है
*जो बिरादरी की सेवा करने के लिए समय निकाल सकें
*जो हर महीने जनरल मोहयाल सभा की मीटिंग में भाग लें
*जो यथाशक्ति और यथासामर्थ्य बिरादरी के लिए समर्पित होकर काम करें
आशा है प्रत्येक मतदाता अपने विवेक से सोच-समझकर मत देगा।पिछले वर्षों में जो काम हुए हैं उन्हें आगे बढ़ाना है और मोहयालों के नाम को चार चाँद लगाना है।
जय मोहयाल !
-अपीलकर्ता
सुनील
दत्ता, नई दिल्ली

No comments: