Tuesday, March 9, 2010

मार्च 11 से 31 तक के त्योहार-व्रत

11 मार्च: पापमोचिनी एकादशी व्रत, कर्मादेवी जयंती (साहू समाज)

13 मार्च: शनि-प्रदोष व्रत (पुत्र-प्राप्ति के लिये), रंगतेरस, मधुकृष्ण त्रयोदशी, हिंगलाज पूजा, वारुणी पर्व-स्नान (वाराणसी), आदिकेशव-दर्शन (काशी)

14 मार्च: मासिक शिवरात्रि व्रत, केदार चतुर्दशी (काशी), सोन्थ (जम्मू-कश्मीर), मीन-संक्रान्ति रात्रि 10.30 बजे, पुण्यकाल सायं 4.06 से सूर्यास्त तक, संकल्प में प्रयोजनीय वसन्त ऋतु प्रारंभ, मीन (खर) मास शुरू, गोदावरी-स्नान

15 मार्च: स्नान-दान-श्राद्ध की सोमवती अमावस्या, हरिद्वार के महाकुंभ में द्वितीय शाही स्नान, थाल भरुण एवं भट्ट दिवस (जम्मू-कश्मीर), विक्रम सम्वत् 2066 पूर्ण, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन), विकलांग एवं उपभोक्ता संरक्षण दिवस, वैधृति महापात रात्रि 10.35 से देर रात 2.59 तक

16 मार्च: 'शोभन' नामक विक्रम सम्वत्सर 2067 प्रारंभ, नवसंवत्सरोत्सव, नवपंचांग फल-श्रवण, ध्वजारोहण, वासंतिक नवरात्र प्रारंभ, कलश (घट) स्थापना, आरोग्य व्रत, तिलक व्रत, विद्या व्रत, गुडी पडवा (महाराष्ट्र). डा. हेडगेवार जयंती, गौतम ऋषि जयंती, आर्य समाज-स्थापना दिवस, लब्धि विधान व्रत 3 दिन (दिग.जैन)

17 मार्च: नवीन चन्द्र-दर्शन, चैती चांद-झूलेलाल जयंती (सिन्धी), अक्कलकोट के श्रीस्वामी महाराज की जयंती, श्रीरेमन्त-पूजन (मिथिलांचल), सिंधारा दूज

18 मार्च: गणगौरी तीज व्रतोत्सव, गौरी तृतीया, सौभाग्यसुंदरी व्रत, मनोरथ तृतीया व्रत, अरुन्धती व्रत, जंगत्रय (जम्मू-कश्मीर), सरहुल (बिहार), मत्स्यावतार जयंती

19 मार्च: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, दमनक चतुर्थी

20 मार्च: श्रीपंचमी, लक्ष्मी पूजा, श्रीराम-राज्याभिषेक दिवस, हयव्रत, अनन्तनाग पंचमी, पशुपतीश्वर दर्शन-पूजन (काशी), सूर्य सायन मेष में रात्रि 11.02 बजे, वसन्त सम्पात्, सूर्य का उत्तरगोल में प्रवेश, महाविषुव दिवस, चैती छठ का खरना, 29 मार्च तक दशलक्षण व्रत तथा 24 मार्च तक पुष्पांजलि व्रत (दिग.जैन), अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस

21 मार्च: स्कन्द (कुमार) षष्ठी व्रत, सूर्यषष्ठी व्रत (चैती छठ), यमुना जयंती महोत्सव, वासन्तीय बिल्वाभिमंत्रण षष्ठी (मिथिलांचल), गज पूजा, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1931 पूर्ण, Jamshedi Navroj (Parsi)

22 मार्च: वासन्तिक दुर्गापूजा प्रारंभ, महासप्तमी व्रत, कालरात्रि सप्तमी, कमला सप्तमी, भास्कर सप्तमी, पत्रिका-प्रवेश, नवपद ओली प्रारंभ, (श्वेत.जैन), रोहिणी व्रत (दिग.जैन), राष्ट्रीय शक सम्वत् 1932 प्रारंभ, जल संरक्षण दिवस

23 मार्च: श्रीदुर्गा-महाष्टमी व्रत, अशोकाष्टमी, मेला मनसादेवी (हरिद्वार, पंचकूला), मेला बहुफोर्ट (जम्मू), श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत एवं परिक्रमा (काशी), भवानी अष्टमी, महानिशा पूजा, ब्रह्मपुत्र-स्नान, साईबाबा का उत्सव प्रारंभ (शिरडी), भगतसिंह-सुखदेव-राजगुरु शहीद दिवस

24 मार्च: श्रीरामनवमी व्रतोत्सव, तारा महाविद्या जयंती, स्वामी नारायण जयंती (अक्षरधाम), अयोध्या-परिक्रमा, श्रीदुर्गा-महानवमी, आचार्य भिक्षु अभिनिष्क्रमण (जैन), भगवती उमा (शिवा) जयंती (जम्मू-कश्मीर), जवारे विसर्जन

25 मार्च: चैत्री विजयादशमी (मिथिलांचल), नवरात्र व्रत का पारण, दशहरा (मालवा), धर्मराज दशमी, साईबाबा उत्सव पूर्ण (शिरडी), देवी-विसर्जन, गणेश शंकर विद्यार्थी बलिदान दिवस

26 मार्च: कामदा एकादशी व्रत, श्रीलक्ष्मी-नारायण दोलोत्सव, श्रीवल्लभाचार्य बधाई-गायन प्रारंभ (पुष्टिमार्ग), फूलडोल ग्यारस, श्रीबांकेबिहारी का फूलबंगला बनना शुरू (वृंदावन)

27 मार्च: मदन द्वादशी, विष्णु द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी, शनि-प्रदोष व्रत (पुत्र-प्राप्ति के लिये), अनंग त्रयोदशी

28 मार्च: दमनक चतुर्दशी, मदनभंजिका चतुर्दशी (मिथिलांचल), श्रीनृसिंह एवं शिव-दमनकोत्सव, महावीर स्वामी जयंती (जैन), ग्यारहवीं शरीफ (मुस.), रत्नत्रय व्रत 3 दिन (दिग.जैन), व्यतिपात महापात प्रात: 10.58 से दिन 2.49 तक, Palm Sunday (Christian)

29 मार्च: पूर्णिमा व्रत, श्रीसत्यनारायण पूजा-कथा, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत.जैन)

30 मार्च: स्नान-दान की चैत्री पूर्णिमा, श्रीहनुमान जयंती-संकटमोचन मंदिर, काशी तथा मेंहदीपुर बालाजी और सालासर, सर्वदेव दमनकोत्सव, श्रील श्यामानंद प्रभु का आविर्भावोत्सव, छत्रपति शिवाजी की पुण्यतिथि, श्रीद्वारकाधीश का छप्पन भोग (मथुरा), सिद्धाचल यात्रा (जैन), अग्रोहा मेला, वैशाख स्नान-नियम प्रारंभ, वैशाख में तुलसीदल से श्रीहरि की पूजा करें, दो मास (वैशाख, ज्येष्ठ) शिवलिंग पर जल से भरा अर्घा तथा प्यासों के लिये पौसरा (प्याऊ) लगवायें, कच्छपावतार जयंती, Pesach (Jewish)

31 मार्च: आशा द्वितीया (आसो दूज)

No comments: