Friday, September 11, 2009

सितम्बर के त्योहार आदि

सितम्बर सन् 2009
''''''''''''''''''''''''''''''''''''

1 सितम्बर: भौम-प्रदोष व्रत (ऋण-मोचन हेतु), वामन द्वादशी व्रत, वामनावतार जयंती, विजया द्वादशी, श्यामबाबा द्वादशी-ज्योति, भुवनेश्वरी महाविद्या जयंती, इन्द्र-पूजा प्रारम्भ (मिथिलांचल), पयोव्रत प्रारम्भ, कदली व्रत, कल्कि द्वादशी, द्वादशी व्रत (जैन)

2 सितम्बर: गोत्रिरात्र व्रत प्रारम्भ, ओणम पर्व (केरल, तमिलनाडु), मटकीफोड-लीला (बरसाना-मथुरा), वितस्ता त्रयोदशी (जम्मू-कश्मीर), 3 दिन रत्नत्रय व्रत (दिग. जैन), आचार्य भिक्षु निर्वाण दिवस (जैन)

3 सितम्बर: अनन्तचतुर्दशी व्रत-मध्याह्न में अनन्त भगवान का पूजन और अनन्तसूत्र बाँधना, अनन्तनाग-यात्रा (कश्मीर), पार्थिव गणेश-विसर्जन, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन), पर्युषण पर्व पूर्ण (दिग. जैन), शरद्पूर्णिमा तक रामनगर की रामलीला (वाराणसी)

4 सितम्बर: स्नान-दान-व्रत की भाद्रपदी पूर्णिमा, महालया प्रारम्भ, पूर्णिमा का श्राद्ध, प्रौष्ठपदी श्राद्ध, उमा-महेश्वर व्रत, लोकपाल-पूजन, गोत्रिरात्र पूर्ण, भागवत सप्ताह समाप्त, अम्बाजी का मेला (गुजरात), संन्यासियों का चातुर्मास पूर्ण, संध्या पूजा प्रारम्भ, सत्यनारायण पूजा-कथा, क्षमावाणी पर्व (दिग. जैन)

5 सितम्बर: पितृपक्ष प्रारम्भ, प्रतिपदा (परीवा) का श्राद्ध, आश्विन में दूध को त्यागें, मदर टेरेसा स्मृति दिवस, शिक्षक दिवस, फसली सन् 1417 शुरू, षोडशकारण-मुष्ठिविधान समाप्त (दिग. जैन)

6 सितम्बर: द्वितीय (दूज) का श्राद्ध, अशून्य शयन व्रत, व्यतिपात महापात दोपहर 3.09 से सायं 7.24 तक

7 सितम्बर: तृतीया (तीज) का श्राद्ध, वृहद्गौरी व्रत

8 सितम्बर: संकष्टी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत, अंगारकी चतुर्थी, चतुर्थी (चौथ) का श्राद्ध

9 सितम्बर: पंचमी का श्राद्ध, भरणी श्राद्ध, कोकिला पंचमी (जैन), श्रीमाधवदेव तिथि (असम)

10 सितम्बर: षष्ठी (छठ) का श्राद्ध, चन्द्रषष्ठी व्रत, कपिलाषष्ठी

11 सितम्बर: सप्तमी का श्राद्ध, चन्द्रोदय-व्यापिनी अष्टमी में महालक्ष्मी व्रत का समापन, विनोबा भावे जयंती, अ‌र्द्धरात्रिव्यापिनी अष्टमी में काली-जयंती (मतांतर से), ओठगन (मिथिलांचल), साहिब सप्तमी (जम्मू-कश्मीर), रोहिणी व्रत (दिग. जैन), शहादत-ए-हजरत अली (मुस.)

12 सितम्बर: अष्टमी का श्राद्ध, गयामध्याष्टमी, जीवित्पुत्रिका (जीउतिया) व्रत- जीमूतवाहन पूजन, कालाष्टमी, इबादत रात (मुस.)

13 सितम्बर: नवमी (नौमी) का श्राद्ध, मातृनवमी, सुहागिनों का श्राद्ध

14 सितम्बर: दशमी का श्राद्ध दोपहर 2.20 से पूर्व, एकादशी (ग्यारस) का श्राद्ध दोपहर 2.20 के बाद, हिन्दी दिवस

15 सितम्बर: इन्दिरा एकादशी व्रत, द्वादशी (बारस) का श्राद्ध, संन्यासियों-यति-वैष्णवों का श्राद्ध

16 सितम्बर: त्रयोदशी (तेरस) का श्राद्ध, प्रदोष व्रत, सूर्य की कन्या-संक्रान्ति रात्रि 11.23 बजे, पुण्यकाल सायं 4.59 से सूर्यास्त तक, गोदावरी में स्नान-दान, संकल्प में प्रयोजनीय शरद् ऋतु प्रारम्भ, शब-ए-कद्र (मुस.), आचार्य श्रीरामशर्मा जयंती

17 सितम्बर: दुर्मरण श्राद्ध- शस्त्र, विष, अग्नि, जल, दुर्घटना से मरे व्यक्ति का श्राद्ध, चतुर्दशी (चौदस) का श्राद्ध अमावस्या में किया जाना शास्त्रोचित, मासिक शिवरात्रि व्रत, मघा श्राद्ध, विश्वकर्मा-पूजा, पाक्षिक प्रतिक्रमण (श्वेत. जैन)

18 सितम्बर: स्नान-दान श्राद्ध की आश्विनी अमावस्या, पितृविसर्जनी अमावस, सर्वपितृ-श्राद्ध, अज्ञात मरणतिथि वालों का श्राद्ध, आज अमावस्या एवं पूर्णिमा का श्राद्ध शास्त्रोचित, महालया समाप्त, पितृामावसी (जम्मू-कश्मीर), जुमातुल विदा (मुस.), वैधृति महापात सायं 7.45 से रात्रि 11.34 तक, मेघमाला व्रत पूर्ण (जैन)

19 सितम्बर: शारदीय नवरात्र प्रारम्भ, कलश (घट) स्थापना, महाराज अग्रसेन जयंती, नाती द्वारा नाना-नानी का श्राद्ध,Rosh Hashanah-Jewish New Year Day (5770)

20 सितम्बर: नवीन चन्द्र-दर्शन, ईद का चाँद, रेमन्त-पूजन (मिथिलांचल)

21 सितम्बर: सिन्दूर तृतीया, ईदुल फितर (मुस.)

22 सितम्बर: वरदविनायक चतुर्थी व्रत, भौमवती (अंगारकी) चतुर्थी, माना चतुर्थी (बंगाल, उडीसा), रथोत्सव चतुर्थी, सूर्य सायन तुला राशि में रात्रि 2.50 बजे, शरद सम्पात्-सूर्य का दक्षिण गोल में प्रवेश, महाविषुव दिवस

23 सितम्बर: ललिता पंचमी, उपांग ललिता व्रत, नक्तपंचमी (उडीसा)

24 सितम्बर: तपषष्ठी (उडीसा), शारदीय दुर्गापूजा की बिल्वाभिमंत्रण षष्ठी- सायं बोधन, कुमार (स्कन्द) षष्ठी व्रत, गजगौरी व्रत

25 सितम्बर: महासप्तमी व्रत, शारदीय दुर्गा-पूजा प्रारम्भ (बंगाल), सरस्वती (देवी) का आवाहन, महालक्ष्मी-पूजन, पत्रिका-प्रवेश, दीनदयाल उपाध्याय जयंती, नवपद ओली प्रारम्भ (श्वेत. जैन)

26 सितम्बर: श्रीदुर्गाष्टमी महापूजा, महाष्टमी व्रत, श्रीअन्नपूर्णाष्टमी व्रत एवं परिक्रमा (काशी), भद्रकाली अष्टमी, महानिशा-सन्धि पूजा, सरस्वती (देवी) का पूजन

27 सितम्बर: श्रीदुर्गा-महानवमी व्रत, त्रिशूलनी पूजा (मिथिलांचल), सरस्वती (देवी) के निमित्त बलिदान, एकवीरा पूजा

28 सितम्बर: विजयादशमी (दशहरा), शमी एवं अपराजिता-पूजा, नीलकण्ठ-दर्शन, आयुध (शस्त्र) पूजन, सीमोल्लंघन, खत्री दिवस, बौद्धावतार दशमी, जयन्ती धारण (मिथिलांचल), साईबाबा समाधि दिवस (शिरडी), सरस्वती (देवी) का विसर्जन, माधवाचार्य जयंती, श्रीमहाकाल की सवारी (उज्जैन), नवरात्र व्रत का पारण, सरदार भगत सिंह जयंती,Yom Kippur (Jewish)

29 सितम्बर: भरत-मिलाप, ईश्वरचन्द्र विद्यासागर जयंती

30 सितम्बर: पापांकुशा एकादशी व्रत, बैंकों की अर्धवार्षिक लेखाबंदी

No comments: