Friday, July 10, 2009

मेंढक-मेंढकी की शादी हुई : वर्षा के लिए

frogs

भारत में गर्मी से परेशान लोग, वर्षा की आशा में अब धर्म और मेंढकों का सहारा ले रहे हैं.

नागपुर शहर के निवासियों ने शनिवार को दो अलग अलग तालाबों से एक नर और एक मादा मेंढक पकड़ा और हिन्दू रीति से उनका विवाह कर दिया.

उस विवाह में भाग लेने वालों का कहना है कि इन्द्र भगवान मेंढकों के विवाह से ख़ुश हो जाते हैं और वर्षा करते हैं जिससे फ़सल अच्छी उगती है.मेंढकों का विवाह शुरू होने के पहले तेज़ धूप खिली हुई थी, लेकिन विवाह समाप्त होते होते बादल छा गए और वर्षा के आसार नज़र आने लगे.
इस विवाह में ढोल, शहनाई बजी और बन्ने गाए गए.
पंडित ने मंत्र पढ़ कर मादा मेंढक की मांग में सिंदूर लगा कर विवाहित जोड़े का अभिषेक किया.भारत के किसान अपनी फ़सल के लिए मौनसून वर्षा पर निर्भर करते हैं. इस वर्ष उतनी वर्षा नहीं हुई जितनी आम तौर पर हर साल इस महीने में होती है.