Sunday, June 28, 2009

२००९ की दसवीं और बारहवीं में ७५ प्रतिशत और अधिक अंक लाने वाले मोहयाल विद्यार्थियों को पुरस्कार

जनरल मोहयाल सभा ,नई दिल्ली की ओर से मोहयाल विद्यार्थी पुरस्कृत किए जाएँगे। जिन विद्यार्थियों के दसवीं / बारहवीं कक्षा में ७५ प्रतिशत और अधिक अंक आए हैं उन्हें " प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान -२००९ " से सितंबर माह में होने वाले समारोह में पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। " मोहयाल मित्र " जून अंक में विस्तृत जानकारी और फ़ार्म छपा है। फ़ार्म भरकर भेजने की अन्तिम तिथि ३१ जुलाई २००९ है। फ़ार्म भरकर नीचे लिखे पते पर भेजें -
श्री अशोक लव , संयोजक - प्रतिभाशाली मोहयाल विद्यार्थी सम्मान , जनरल मोहयाल सभा , ए-९, कुतुब इंस्टीच्युश्नल एरिया , यू एस रोड , नई दिल्ली -११००६७ फोन -०११-२५६०४५६, २६५६१५०४
फ़ार्म में निम्नलिखित जानकारी दें -
१.नाम
२.मोहयाल जाति ( बाली , भिमवाल , छिब्बर , दत्त/दत्ता , लौ /लव , मोहन, वैद )
३. जन्म-तिथि
४.माता का नाम (मोहयाल जाति ,शिक्षा,व्यवसाय )
५.पिता का नाम (मोहयाल जाति , शिक्षा, व्यवसाय )
६.वर्तमान पता , फोन / मोबाइल नंबर, स्थायी पता
७.माता -पिता इन में से किसके सदस्य हैं- (१)जनरल मोहयाल सभा वार्षिक /आजीवन ), (२)स्थानीय मोहयाल सभा ( नाम लिखें ) (३) मोहयाल मित्र ( वार्षिक /आजीवन )
८.सेकेंडरी / सीनियर सेकेंडरी परीक्षा में पाँच अनिवार्य विषयों में प्राप्त अंक ( कुल अंक,प्रतिशत)
विद्यार्थी और माता/पिता के हस्ताक्षर
७५ प्रतिशत से कम अंक लाने वाले आवेदन करें .

1 comment:

sumeet said...

GENERAL MOHYAL SABHA IS DOING GREAT JOB BY AWARDING BRILLIANT STUDENTS. THANKS TO ALL MANAGING COMMITTEE MEMBERS OF GMS.
WE ARE PROUD TO BE A MOHYAL.